नई दिल्ली: Trump Hamas Ultimatum अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी कड़ी बयानबाजी से हलचल मचा दी है, इस बार उनका निशाना आतंकवादी संगठन हमास पर था। ट्रंप ने हमास को एक कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को रिहा नहीं किया, तो उनकी मौत तय है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हमास को बंधक तुरंत रिहा करने चाहिए, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमास ने ऐसा नहीं किया, तो इसके बाद हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। ट्रंप की यह धमकी ऐसे वक्त में आई है, जब गाजा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है और इजरायल ने हमास के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया है।
Post Views: 19
Leave a Reply