मारवाड़ी युवा मंच स्पोर्ट्स कार्निवाल: फारबिसगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा का दबदबा, रोमांचक जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश

प्रिंस कुमार/ अररिया । बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-1 के दूसरे दिन क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। हाड़ कंपाने वाली ठंड के बावजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। दिन के मुकाबलों में फारबिसगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।

पहला मुकाबला: फारबिसगंज की आक्रामक जीत
दिन का आगाज़ फारबिसगंज और भागलपुर के बीच टक्कर से हुआ। फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भागलपुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 2 विकेट पर 150 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। लेकिन फारबिसगंज के इरादे कुछ और ही थे। सौरव अग्रवाल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने महज 11वें ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बना लिए और 8 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए सौरव अग्रवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। पाठशाला स्कूल के डायरेक्टर पिटू गोयल ने टीम के तालमेल की सराहना की, वहीं लायंस क्लब अध्यक्ष सीए दीपक अग्रवाल ने विजेता टीम को बधाई दी।

दूसरा मुकाबला: मुजफ्फरपुर की एकतरफा जीत
दूसरा मैच कटिहार बनाम मुजफ्फरपुर रहा। मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर कटिहार को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कटिहार की टीम 12 ओवर में 112 रन ही बना सकी। जवाब में मुजफ्फरपुर के बल्लेबाजों ने कटिहार के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मात्र 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 8 विकेट की इस जीत में दीपक शर्मा ने गेंद से कहर बरपाते हुए 22 रन देकर 3 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

तीसरा मुकाबला: दरभंगा ने किशनगंज को दी मात
तीसरे मैच में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिली। किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 160 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य कठिन था, लेकिन दरभंगा के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी। आर्यन सिंघानिया की शानदार पारी की बदौलत दरभंगा ने 11.2 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। आर्यन को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ नवाजा गया।

समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम: अश्वनी खटोड़
टूर्नामेंट की सफलता पर प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़ ने कहा, “ये मैच केवल हार-जीत के लिए नहीं हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और सामाजिक जुड़ाव पैदा करने का माध्यम हैं।” वहीं प्रांतीय संयोजक निशांत गोयल ने टूर्नामेंट के बढ़ते रोमांच पर खुशी जताई। स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने भी इस आयोजन को स्थानीय प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच करार दिया।

कल के मुकाबले (शुक्रवार):
मैच 1: फारबिसगंज बनाम कटिहार, मैच 2: किशनगंज बनाम भागलपुर, मैच 3: दरभंगा बनाम मुजफ्फरपुर

मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश और दर्शकों का शोर यह बता रहा है कि स्पोर्ट्स कार्निवाल का यह पहला सीजन सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon