सहरसा

SAHARSA NEWS : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की विस्तारीकरण पर रोक लगाने को लेकर रेल मंत्री का पुतला फूंका

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एकमात्र वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की विस्तारीकरण पर अविलंब रोक लगाने और वैशाली एक्सप्रेस ट्रैन का परिचालन सहरसा से ही यथावत रखने की मांग को लेकर युवा सहस्त्र वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर सोमवार को भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला फूंका। पुतला दहन का नेतृत्व करते हुए युवा सहस्त्र वाहिनी के जिला संयोजक शंकर कुमार ने कहा कि सहरसा जंक्शन से 12553/12554 वैशाली एक्सप्रेस जो नई दिल्ली तक जाती है और नई दिल्ली से सहरसा तक वापस आती है। रेल विभाग ने वैशाली एक्सप्रेस का विस्तारीकरण ललितग्राम तक कर दिया है जो सहरसा के साथ पक्षपात है। राजनीतिक दबाव और उच्च राजनीतिक दबाव के चलते सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तारीकरण किया जा रहा है जो सहरसा के हित में नहीं है। जबकि दरभंगा और कटिहार होकर चलने वाली सभी ट्रेनों को सहरसा होकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली जाने और नई दिल्ली से वापस सहरसा आने में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। युवा नेता नवाज अख्तर ने कहा कि कोसी क्षेत्र की जनता रेलवे के इस निर्णय से आक्रोशित है। यह निर्णय रेलवे के द्वारा कोसी क्षेत्र की जनता के सोतेलापन व्यवहार को दर्शाता है। जनहित में वैशाली एक्सप्रेस को चालू रखना महत्वपूर्ण है। युवा नेता मो. साहिल ने कहा कि सहरसा जंक्शन देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है जहां सबसे ज्यादा राजस्व रेलवे को जाता है फिर सहरसा के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों। उन्होंने कहा कि जनहित में वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा से नियमित रूप से चलाया जाए। वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा से नहीं होने पर संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। आंदोलन के अगले क्रम में कैंडल मार्च, धरना, आक्रोश मार्च सहित अन्य आंदोलन ट्रेन परिचालन शुरू करने तक किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में टीएलएफ के मुख्य कार्यपालक दीपक सिंह, युवा नेता मो. साकिब,अमित कुमार शर्मा, अनिल कुमार, नीतीश कुमार, नंदू साह, दिलीप कुमार, कैलाश साह सहित कई मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *