National News

Indigo Flight News : टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को पाकिस्तान ने दिया आपातकालीन रास्ता, 227 जिंदगियां बचीं

Indigo Flight News : 22 मई 2025 को इंडिगो की कोलकाता से पुणे जा रही फ्लाइट 6E-6184 एक गंभीर टर्बुलेंस में फंस गई, जिससे विमान लगभग 8,000 फीट नीचे गिर गया और सवार 227 यात्रियों व क्रू की जान पर खतरा मंडराने लगा। इसी संकट की घड़ी में विमान के पायलटों ने भारतीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जरिए पड़ोसी देशों से संपर्क साधा और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी। डीजीसीए के अनुसार, पाकिस्तान की त्वरित प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन से विमान को सुरक्षित दिशा मिल सकी, और कुछ यात्रियों को मामूली चोटों के बावजूद फ्लाइट को पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। घटना ने न केवल पायलटों की सतर्कता और दक्षता को रेखांकित किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जब बात मानव जीवन की हो, तब सीमाएं और मतभेद मायने नहीं रखते। इस घटना को लेकर डीजीसीए ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और पाकिस्तान की इस मानवीय पहल की व्यापक स्तर पर सराहना हो रही है।

22 मई 2025 को इंडिगो की कोलकाता से पुणे जा रही फ्लाइट 6E-6184 एक गंभीर टर्बुलेंस में फंस गई, जिससे विमान लगभग 8,000 फीट नीचे गिर गया और सवार 227 यात्रियों व क्रू की जान पर खतरा मंडराने लगा। इसी संकट की घड़ी में विमान के पायलटों ने भारतीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जरिए पड़ोसी देशों से संपर्क साधा और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी। डीजीसीए के अनुसार, पाकिस्तान की त्वरित प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन से विमान को सुरक्षित दिशा मिल सकी, और कुछ यात्रियों को मामूली चोटों के बावजूद फ्लाइट को पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। घटना ने न केवल पायलटों की सतर्कता और दक्षता को रेखांकित किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जब बात मानव जीवन की हो, तब सीमाएं और मतभेद मायने नहीं रखते। इस घटना को लेकर डीजीसीए ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और पाकिस्तान की इस मानवीय पहल की व्यापक स्तर पर सराहना हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *