अररिया

ARARIA NEWS बाल विवाह रोकथाम और बाल तस्करी के मुद्दों पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

ARARIA NEWS : प्रिंस( अन्ना राय) : अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जेजे एक्ट बाल विवाह की रोकथाम, बाल तस्करी पर रोक, एक युद्ध नशे के विरुद्ध एवं बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला -सह- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अररिया परमान सभागार किया गया। सर्वप्रथम उक्त कार्यशाला का जिलाधिकारी द्वारा विधिवत् उद्घाटन कर जेजे एक्ट एवं बाल संरक्षण से संबंधित अन्य विषयों पर सभी उपस्थित थाना प्रभारी, सीडब्लूपीओ एवं अन्य को जागरूक करते हुए यह निदेश दिया गया कि अपनी डेली रूटीन कार्य में बालहित को आवश्य रखें।

सहायक निदेशक अररिया जिला बाल संरक्षण इकाई शम्भु कुमार रजक द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा की गई। UNICEF पटना से आए बाकू बिहारी सरकार, शाहिद जावेद एवं सैफुलरहमान ने उपरोक्त विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यशाला में सिविल सर्जन केके कश्यप, डीएसपी मुख्यालय मो फखरे आलम, डीपीओ आईसीडीएस सह चेयरपर्सन सीडब्लूसी मंजुला कुमारी व्यास, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नीतेश कुमार पाठक, बाल संरक्षण पदाधिकारी अररिया बबलू कुमार पाल सहित महिला विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मी गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *