पूर्णिया

PURNIA NEWS : बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग, घंटो किया सड़क जाम

PURNIA NEWS : बीते दो सप्ताह से बिजली नहीं देने और खराब ट्रान्सफार्मर नहीं बदलने की समस्या से जूझ रहे लोग सोमवार को बिजली के लिए सड़क पर उतर भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क मार्ग को घंटो जाम कर दिया । सड़क जाम कर रहे जावे पंचायत के कुसहा मिलिक गांव के सैकड़ो लोग बिजली विभाग के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा भी मचाया । किये गए सड़क जाम की वजह से भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें जाम स्थल के दोनों तरफ लग गया था । सड़क जाम कर रहे कुसहा मिलिक गांव के सैकड़ों लोगों ने बताया कि उनके गांव में पिछले दो सप्ताह से बिजली नहीं दिया जा रहा है । लोगों ने बताया कि गांव के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उनलोगों के द्वारा सामूहिक रूप से एक सौ रुपया प्रत्येक परिवार से वसूल कर बिजली मिस्त्री को देने का काम भी पिछले सप्ताह ही दिया गया था । इसके बावजूद उनलोगों को अभी तक बिजली नहीं दिया जा रहा है ।

बिजली नहीं आने से कुसहा मिलिक गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुष सोमवार को आक्रोशित हो सड़क पर उतर घंटो सड़क जाम कर हंगामा मचाने का काम किया । सड़क जाम किये जाने की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का काम किया । इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने लोगों से रुपया लेनेवाले बिजली मिस्त्री के ऊपर कार्रवाई करने और जल्द कुसहा मिलिक में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग पदाधिकारियों के समक्ष रखा । अवर निरीक्षक विकास कुमार के द्वारा काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाने को तैयार हुए । वहीं सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि अगर जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं किया गया तो वह सभी लोग और उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे और बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करने का काम किया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *