PURNIA NEWS : मुहर्रम एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बायसी एसडीओ ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, के निर्देशानुसार सरकार की लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन तथा विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी बायसी श्री अभिषेक रंजन ने आगामी मुहर्रम पर्व एवं संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करें। साथ ही उन्होंने बायसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने को ध्यान में रखते हुए सभी विभागीय पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ पूर्व सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि आपात स्थिति से निपटने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।