सहरसा

SAHARSA NEWS : 18 साल बाद शिक्षक का तबादला गृह जिले में, भावभीनी विदाई से नम हुई आंखें

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पंचायत शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने श्याम प्रसाद को 18 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सरकार की तबादला नीति का लाभ मिला। उनका स्थानांतरण मधुबनी जिले में किया गया, जो उनका गृह जिला भी है। वर्तमान में वे नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय समस्तीपुर हिंदी में कार्यरत थे। तबादले की सूचना मिलते ही शिक्षक व स्थानीय लोग भावुक हो उठे।बुधवार को विद्यालय परिसर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें आसपास के विद्यालयों के शिक्षक एवं स्थानीय लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश भगत एवं एचएम विनोद कुमार ने की। परंपरा के अनुसार उन्हें मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग व चादर से सम्मानित किया गया l

विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने उन्हें उपहार देकर भावभीनी विदाई दी.कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए श्याम प्रसाद की सेवा भावना और समर्पण की सराहना की। अंत में चार पहिया वाहन से उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ललित कुमार, बिरजू चौधरी, गंगा प्रसाद, राजेश कुमार, रेखा कुमारी, रमीज आलम, कनीज फातमा, श्वेता कुमारी,सपना सिन्हा, धीरेन्द्र झा, बिपिन गुलज़ारी सहित विद्यालय सचिव और स्थानीय ग्रामीणों में मोहन शर्मा,फेंकन यादव, उपेंद्र पोद्दार, रॉबिन यादव, संजय पंडित आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *