PURNIA NEWS : परीक्षा केंद्र विवाद पर एबीवीपी ने जताई नाराजगी, निदेशक के बयान को बताया अनुचित
PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र को लेकर उठे विवाद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला सहसंयोजक राजा कुमार ने एक संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय पर लगाए गए आरोपों को निंदनीय और एकतरफा करार दिया। उन्होंने कहा, “किसी महाविद्यालय को केंद्र न बनाए जाने पर आपत्ति जताना और खुलेआम विश्वविद्यालय अधिकारियों को चुनौती देना तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब पहले उस संस्थान में परीक्षा केंद्र नहीं बना था, तब यह विवाद क्यों नहीं उठा? परीक्षा केंद्रों में बदलाव कोई नई बात नहीं है और यह व्यवस्था की जरूरतों के अनुसार होती रहती है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय ने केंद्र बदला है तो जरूर इसके पीछे तकनीकी या प्रशासनिक कारण रहे होंगे। उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में कई संस्थान होने की स्थिति में प्रश्न पत्र लीक या वॉक आउट जैसी स्थिति से परीक्षा रद्द होने का खतरा बढ़ जाता है। मौके पर मौजूद डीएम कुमार पासवान ने भी ट्रस्ट द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर विश्वविद्यालय पर आरोप लगाने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा, “महिला महाविद्यालय में पुरुष छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाना व्यावहारिक रूप से ठीक नहीं, क्योंकि वहां छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्किंग व जाम की समस्या से छात्रों की परीक्षा भी छूट सकती है।” सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि निदेशक द्वारा दिया गया बयान अनुचित है और यह केवल निजी हित साधने की कोशिश प्रतीत होती है।