सहरसा

SAHARSA NEWS : अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार ने जनहित में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन की शुरुआत गुरुवार से कर दी है। इसको लेकर उन्होंने पूर्व में ही जिलापाधिकारी, सीएस सहित अन्य पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सूचना दिया था। उन्होंने बताया कि जनहित में उनकी तेरह मांगे है। जिसमें अस्पताल में ब्लड बैंक व आईसीयू, सिटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा, अल्ट्रासाउंड, प्रशव कक्ष में नियमित चिकित्सक की मौजूदगी, एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए, साफ सफाई के नाम पर हो रही लूट खसोट पर अंकुश लगाई जाए, विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती अस्पताल में हो, अस्पताल की चहारदीवारी हो सहित अन्य मांग शामिल है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा मनमानी की जाती है। समय से चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं आते है। खास कर रात्रि के समय चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहते है। हल्के बीमार या चोटिल मरीजों को तुरंत रेफर करने पर रोक लगाने और मरीजों का समुचित इलाज करने की भी उन्होंने बात कही। इस दौरान उन्होंने सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर युवा क्रांति के प्रखंड अध्यक्ष पंकज निगम, सुधांशु कुमार,आशीष कुमार आर्या, राजवीर सिंह,आकाश भगत, अमर गुप्ता,पीयूष गुप्ता,अमर गुप्ता,छोटू जायसवाल,रितेश जायसवाल, दीपक राज,मुकेश कुमार ठाकुर,संजय सादा,रविन्द्र कुमार,संदीप कुमार,राजा कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *