PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार जिले में संचालित सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं महत्वपूर्ण संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्थलीय जांच और समीक्षा का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में के नगर प्रखंड के जगनी पंचायत में प्रस्तावित खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित करने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी के नगर एवं अंचल अधिकारी के नगर द्वारा संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभावित भूमि का मूल्यांकन किया गया ताकि युवाओं और ग्रामीणों को खेलकूद के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।