पूर्णिया के लाइन बाजार में इंडियन ओवरसीज़ बैंक की नई शाखा का शुभारंभ, आम लोगों को मिलेंगी आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं
पूर्णिया: पूर्णिया शहर में बैंकिंग सेवाओं का दायरा और मजबूत हो गया है। इंडियन ओवरसीज़ बैंक (IOB) ने आज लाइन बाजार स्थित जी.पी. कॉम्प्लेक्स में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। इस नई शाखा का उद्घाटन पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने विधिवत पूजा और फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक बिनोद कुमार रजक और शाखा प्रबंधक संतोष सिंह सहित कई बैंक अधिकारी, ग्राहक और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह शाखा क्षेत्रवासियों को अत्याधुनिक और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी। ग्राहकों को यहां सेविंग्स और करेंट अकाउंट, लोन सुविधाएं (व्यक्तिगत, गृह और व्यापारिक), एटीएम सुविधा, डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, सुरक्षित लॉकर सेवा, फिक्स्ड और आरडी डिपॉजिट, डीबीटी और सरकारी योजनाओं से जुड़ी बैंकिंग सहायता सहित तमाम सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैंक अधिकारियों के अनुसार, इस शाखा का उद्देश्य न केवल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि आम लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना भी है। क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों, विद्यार्थियों और छोटे उद्यमियों को ध्यान में रखकर यह शाखा तैयार की गई है, जिससे उन्हें तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा मिल सके।
शाखा प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि यह शाखा ग्राहक सेवा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेगी और स्थानीय समुदाय के साथ एक मजबूत संबंध बनाना उसका प्राथमिक लक्ष्य रहेगा। इस पहल से पूर्णिया में बैंकिंग सुविधा की पहुँच और सुदृढ़ होगी, साथ ही लोगों को डिजिटल और समावेशी बैंकिंग से जोड़ने में भी सहायता मिलेगी।इंडियन ओवरसीज़ बैंक की यह नई शाखा पूर्णिया के बैंकिंग परिदृश्य में एक नया और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरेगी।