पूर्णिया के आदिवासी टोलों में पहुंची बिजली की रौशनी की किरण, हरियाखाल व कदमखारी में जल्द होगा विद्युतीकरण कार्य
पूर्णिया: जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर लक्षित लाभुकों तक पहुँचाने और आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के तहत जिले में बिजली से वंचित क्षेत्रों के विद्युतीकरण का कार्य तेज़ी से शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्णिया (पूर्वी) अंतर्गत बैसा प्रखंड के चंदवार पंचायत स्थित हरियाखाल आदिवासी टोला एवं कदमखारी टोला, जो अब तक बिजली सुविधा से वंचित थे, वहां विद्युतीकरण कार्य की शुरुआत के लिए चयनित एजेंसी जे.के. इलेक्ट्रिक कांट्रैक्टर एलएलपी जयपुर द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया है।
यह कार्य आर.डी.एस.एस. (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के तहत किया जाएगा, जिसके अंतर्गत लगभग 250 पीएससी पोल, 2 मोनो पोल (महानंदा नदी क्रॉसिंग हेतु), आवश्यक बिजली तार, और 6 ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इससे क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया (पूर्वी) ने संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है कि कार्य को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रारंभ किया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को जल्द से जल्द बिजली की सुविधा मिल सके। इस पहल से न सिर्फ आदिवासी आबादी को रोशनी मिलेगी, बल्कि बच्चों की शिक्षा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। यह प्रयास समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।