Purnia News
पूर्णिया

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के गायब होने से स्वजन परेशान

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना के गोडियर गांव से एक विक्षिप्त युवक के गायब होने से उसके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी ने एक स्वर से सभी लोगों से अपील की है कि जो भी उसके खोए हुए युवक को ढुढकर लाएगा, उसे 21 हजार रूपये नगद इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में पीडित स्वजन सह भाई दयानंद महतो ने थाना में सनहा भी दर्ज कराया है। यह बता दें कि गोडियर मिलिकटोला के स्व कमलेश्वरी महतो का पुत्र अभिनंदन कुमार, उम्र 27 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

उसका इलाज चल रहा है। 1 जून को अचानक वह चुपचाप घर से निकल गया, तबसे वह लापता है। वह काला रंग का ट्रोजर एवं काला रंग का ही हाफ पैंट पहने हुए है। उसके दाहिने भाग का गाल कुछ फुला हुआ है। उसके चेहरे पर घनी काली दाढी है तथा लगभग साढे पांच फीट लंबाई है। वह मैट्रिक पास है तथा हिंदी एवं मगही भाषा बोलता है। उसकी काफी खोजबीन की गई है, परंतु उसका अता-पता नहीं चल पाया है। उसका जो कोई भी व्यक्ति पता करके उसके घर पहुंचाएगा, उसे इनाम स्वरूप 21 हजार रूपये दिया जाएगा। उसके चले जाने से उसके स्वजन काफी पीडा से गुजर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *