पूर्णिया

PURNIA NEWS : पत्रकारों को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, पत्रकार संगठन ने ली एकजुटता की शपथ

PURNIA NEWS, विमल किशोर : आए दिन पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और दबाव के मामलों को लेकर शुक्रवार को बायसी अनुमंडल क्षेत्र में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डगरूआ, अमौर, वैसा एवं बायसी प्रखंडों के पत्रकारों ने भाग लिया और एकजुटता का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल प्रेस क्लब बायसी के अध्यक्ष विमल किशोर चौधरी ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल प्रेस क्लब अध्यक्ष विमल किशोर चौधरी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकार संगठन को मजबूत बनाना और उन चुनौतियों का सामना करने की रणनीति तय करना था, जिनका सामना पत्रकारों को जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों द्वारा अक्सर किया जाता है। संगठन ने निर्णय लिया कि यदि भविष्य में किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा किसी पत्रकार को डराने-धमकाने, फंसाने या किसी भी प्रकार से प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है, तो संगठन पूरी मजबूती के साथ पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा और कानूनी-नैतिक समर्थन प्रदान करेगा।

पत्रकारों ने यह भी शपथ ली कि क्षेत्र में होने वाली हर खबर को बिना किसी भय के, निष्पक्ष और प्रमाणित तरीके से जनता के सामने लाया जाएगा। जिला मीडिया संपादक दिलनवाज ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और हम किसी भी दबाव में आकर अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे। अब वक्त आ गया है कि हम सभी एक होकर पत्रकारिकता की गरिमा को बनाए रखें।”बैठक में दिलनवाज,अरविंद कुमार, अमित कुमार,रौनक आलम,मनोज कुमार,वाजिद आलम ,हमराज आलम, आमिर नवाज, सूरज कुमार मालाकार, ग़ालिब रजा, शाह अनवर ,सुनील कुमार, मोहम्मद इमरान सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *