PURNIA NEWS : ऊर्जावान नेतृत्व में जनता दरबार – एसपी स्वीटी सेहरावत ने सुनीं आमजनों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश!
PURNIA NEWS : पूर्णिया की नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। हाल ही में पूर्णिया की कमान संभालने वाली एसपी स्वीटी सेहरावत ने अपनी सक्रियता और संवेदनशील कार्यशैली से पहले ही जनता में विश्वास कायम करना शुरू कर दिया है। जनता दरबार के दौरान एसपी महोदया ने एक-एक फरियादी की समस्या गंभीरता से सुनी और मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है।”
जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न और अन्य सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं। कुछ मामलों में उन्होंने ऑन द स्पॉट जांच का आदेश दिया, जिससे आम लोगों में संतोष और विश्वास का भाव देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्णिया पुलिस जनता के सहयोग और विश्वास से ही मजबूत होगी, और हर नागरिक की सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता दरबार में पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।