पूर्णिया: श्री जगन्नाथ भगवान की भव्य रथयात्रा आज लाइन बाजार चौक से पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई। यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष श्रीराम सेवा संघ के सहयोग से किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुआ। रथ पर भगवान श्रीजगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमा विराजमान थी। सैकड़ों श्रद्धालु बारी-बारी से रस्से द्वारा रथ खींचने में सम्मिलित हुए, और पूरे माहौल में भक्ति की धुनें गूंजती रहीं।
शोभायात्रा के मार्ग को आगे-आगे पानी के टैंक से धोया जा रहा था, जिससे पवित्रता और स्वच्छता बनी रहे। यह दृश्य श्रद्धा और अनुशासन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था। इस आयोजन में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भारी भागीदारी रही। श्रीराम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम में व्यवस्था, सुरक्षा और सेवा की जिम्मेदारी संभाली।यात्रा कमिटी के लोग लगातार सक्रिय थे। जगह-जगह पर प्रसाद, जलपान और स्वागत द्वार की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का यह आयोजन पूर्णिया के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में अब एक स्थायी परंपरा का रूप लेता जा रहा है।