PURNIA NEWS : बाढ़ से सुरक्षा के लिए किशनगंज में जल संसाधन विभाग की सतर्क पहल, 11 स्थानों पर कटाव निरोधक कार्य संपन्न
PURNIA NEWS : बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए राज्य के संवेदनशील इलाकों में सतर्कता एवं पूर्व तैयारियों के तहत लगातार कार्यरत है। इसी क्रम में किशनगंज जिले के तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 11 स्थलों पर तटबंधों और गांवों की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य सफलतापूर्वक कराए गए हैं। गछपाड़ा मौजाबाड़ी महानंदा बाएं तटबंध, जो किशनगंज और कोचाधामन प्रखंडों के अंतर्गत आता है, पर प्रभावकारी कटाव निरोधक कार्य किए गए हैं। साथ ही पश्चिमी कनकई नदी के दाहिने तट पर स्थित हरहरिया गांव (टेढ़ागाछ प्रखंड) में सुरक्षा कार्य पूर्ण किया गया है।
इसके अतिरिक्त, बहादुरगंज प्रखंड के अंतर्गत सतमेधी और निशंद्रा गांवों के पास तथा दिघलबैंक प्रखंड के गुवाबाड़ी गांव के निकट, जो कि पश्चिमी कनकई नदी के बाएं तट पर स्थित है, कटाव निरोधी उपायों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा कराए गए ये सभी कार्य संभावित बाढ़ के प्रभाव से स्थानीय जनजीवन, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।