PURNIA NEWS : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को प्रभावी बनाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी संबंधित निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बीएलओ के लिए निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में शनिवार को अमौर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमौर की देखरेख में बीएलओ और सेक्टर सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से संपन्न करें।