PURNIA NEWS : भवानीपुर में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
PURNIA NEWS : शनिवार को धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर प्रखंड परिसर स्थित कर्पूरी भवन में भवानीपुर एवं बड़हारा कोठी के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा विनय कुमार ने की। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। उन्होंने नए नाम जोड़ने के क्रम में परिवार के मुखिया से पुष्टि करने एवं पहचान पत्र लेने की प्रक्रिया को अनिवार्य बताया।
कार्यक्रम में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर विकास कुमार, आलोक कुमार शर्मा और बीकोठी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र भी उपस्थित रहे। विकास कुमार ने बताया कि भवानीपुर में कुल 111 बीएलओ कार्यरत हैं, जबकि कैलाशपति मिश्र ने जानकारी दी कि बीकोठी प्रखंड में बुथ संख्या 1 से 58 तक कुल 58 बीएलओ रुपौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत हैं। इस संयुक्त प्रशिक्षण में दोनों प्रखंडों के सभी बीएलओ ने भाग लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।