BIHAR POLITICS : नालंदा में गरजे प्रशांत किशोर, कहा – ‘नीतीश को बाय-बाय, अब बिहार में जनता का राज चाहिए’
BIHAR POLITICS : ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज नालंदा और नवादा के एक दिवसीय दौरे पर रहे। नालंदा के एकंगसराय स्थित श्री सुखदेव हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे चुनाव से पहले लोगों को झूठा नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, जबकि बिहार की जनता अब व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। उन्होंने दावा किया कि नालंदा, जो खुद मुख्यमंत्री का गृह जिला है, वहां के लोगों ने भी नीतीश को विदा करने का मन बना लिया है। तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए किशोर ने कहा, “तेजस्वी यादव का कलम बांटना वैसा है जैसे जंगल में शेर दूध बांटने लगे – जो दिखावे के पीछे शिकार करता है। ये कलम वाले नहीं, कट्टा वाले लोग हैं।”
सभा में मौजूद हजारों लोगों से संवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने पूछा कि क्या वे नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं या उन्हें बाय-बाय कहना चाहिए? जनता ने एक स्वर में ‘बाय-बाय’ का समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी भी नीतीश के लिए वोट मांगने आएं, तब भी जनता को वोट नहीं देना चाहिए। पीके ने सवाल किया कि बिहार का वोट लेने वाले नेता फैक्ट्री गुजरात में क्यों लगाते हैं? लोगों ने जवाब में जोरदार समर्थन देते हुए कहा कि अब फैक्ट्री बिहार में ही लगनी चाहिए। सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने स्पष्ट संदेश दिया – “अब लालू, नीतीश या मोदी का नहीं, बिहार में सिर्फ जनता का राज चलेगा।