PURNIA NEWS : शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम कसने को लेकर भवानीपुर थाना चौक पर शनिवार की देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम एवं भवानीपुर थाना केअवर निरीक्षक विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वाहन जांच के दौरान वाहनों की डिक्की व बाइक के सीट के नीचे तलाशी ली गई। संदेह होने पर लोगों की बदन तलाशी भी की गई । इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अक्सर शराब की तस्करी बाइक के जरिए की जाती है, जिसकी सूचना लगातार मिल रही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए जांच में शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखी गई। आरक्षी अधीक्षक स्वीटी सेहरावत के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में मानक विहीन वाहनों से चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। एसडीओ ने बताया कि यह जांच अभियान सिर्फ मुख्य सड़कों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर आपराधिक घटनाओं में अपराधी बाइक का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह जांच अभियान अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगा ।