PURNIA NEWS : जिला प्रशासन सख्त मोड में – न्यायिक मामलों और मानवाधिकार शिकायतों के शीघ्र निष्पादन पर जोर
PURNIA NEWS : प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, संवेदनशील और जवाबदेह बनाने की दिशा में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा लगातार विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी गुणवत्ता को लेकर वरीय एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठकें की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को पूर्णिया समाहरणालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित वादों तथा मानवाधिकार आयोग से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उच्च न्यायालय से जुड़े मामलों में शीघ्रता से शपथ पत्र दायर करें, ताकि किसी भी प्रकार की न्यायिक प्रक्रिया में देरी न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अति महत्वपूर्ण मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मानवाधिकार आयोग से प्राप्त सभी आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया।