PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से वरीय और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
महानंदा सभागार में आयोजित इस बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम लोगों से प्राप्त परिवादियों को शीघ्र निपटाएं और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। जिला पदाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान हो, ताकि जनता को राहत मिल सके।