PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : 2 से 7 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्र के बिजली सब स्टेशनों में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बिजली के तार-पोल को बदलने को लेकर बिजली बाधित रहेगी । उक्त बातें रूपौली के विभागीय जेई आदित्य कुमार ने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कही । उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली सप्लाई बंद होने के पहले बिजली से चलनेवाले आवश्यक उपकरणों का उपयोग कर अपना कार्य संपन्न कर लेंगे, ताकि उन्हें असुविधा नहीं हो ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के श्रीमाता, दरगाहा, सोनदीप, भिठा फीडर तक 33 हजार लाइन को सुचारू रूप से व्यवस्थित रखने के लिए कार्यपालक अभियंता के आदेश पर बिजली को निर्धारित समय के लिए बंद किया जा रहा है । इसके लिए 33 हजार की लाइन सप्लाई के लिए नयी बिजली तार तथा आवश्यकतानुसार पोल भी गाडे जा रहे हैं । अबतक जो भी तार इसमें लगे हुए हैं, वह कम पावर के थे, जिससे पूरा लोड चलाने में परेशानी हो रही थी । अब इसमें पुराने तार से लगभग डेढ गुणा पावर वाली तार डाली जा रही है, जिससे बिजली आपूर्ति में हदतक सुधार हो जाएगा ।