PURNIA NEWS : जावे गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, खेल से बढ़ेगा आपसी भाईचारा – रानी भारती
PURNIA NEWS : भवानीपुर प्रखंड के जावे गांव में मंगलवार की संध्या आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रानी भारती ने फीता काटकर किया और खेल को आपसी भाईचारे व प्रतिभा उभारने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक विकास का जरिया है, बल्कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द भी बढ़ता है। उद्घाटन के दौरान उन्होंने आयोजन समिति को अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
इस अवसर पर जावे पंचायत के मुखिया इंजीनियर सागर अलीम व रानी भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। रानी भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले और गांव में एकजुटता बनी रहे। मौके पर गांव के अनेक युवा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।