PURNIA NEWS : सरसी थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर दिया गया जोर
PURNIA NEWS, प्रफुल्ल कुमार सिंह : मंगलवार की संध्या सरसी थाना परिसर में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर थानाध्यक्ष भरत पासवान ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और सभी को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
उन्होंने ताजिया कमेटियों से रूट चार्ट की जानकारी लेते हुए अपील की कि जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकाला जाए और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। पुअनि प्रदीप कुमार ने क्षेत्र की सभी 11 ताजिया कमेटियों को जुलूस के लिए समय पर लाइसेंस हेतु आवेदन देने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत समिति प्रतिनिधि अब्दुल रज्जाक, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार साह, समाजसेवी राज किशोर सिंह, मुकेश झा, अखिलेश सिंह, मोहम्मद मिट्ठू, सरसी पंचायत के मुखिया प्रशांत सिंह और सरपंच जंग बहादुर ऋषि सहित कई लोग मौजूद रहे।