SAHARSA NEWS : भाकपा माले ने विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ कचहरी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया
SAHARSA NEWS, अजय कुमार : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ भाकपा माले ने “मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” जन अभियान के तहत कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। आरवाईए के राष्ट्रीय पार्षद एवं माले नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुनरीक्षण प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की। जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर देखकर भाजपा-नितीश सरकार चुनाव आयोग को गरीब और वंचितों के मताधिकार को छीने जाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने इसे 2016 की नोटबंदी जैसी जनविरोधी साजिश बताया।
ललन यादव ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार बिहार की मतदाता सूची को एक महीने के भीतर अपडेट किया जाएगा, जिसके लिए 8 करोड़ मतदाताओं से नागरिकता संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो गरीब, मजदूर, खेतिहर और प्रवासी वर्ग के पास उपलब्ध नहीं हैं। इससे लाखों लोगों का मताधिकार खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान का खुला अपमान करार दिया। भाकपा माले ने सभी नागरिकों से चुनाव आयोग के इस तानाशाही फैसले के खिलाफ गांव-गांव विरोध प्रदर्शन, जनसभाएं और आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया। मौके पर भाकपा माले के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।