PURNIA NEWS : भारत बंद को सफल बनाने हेतु कांग्रेस जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में ट्रेड यूनियनों की महत्वपूर्ण बैठक
PURNIA NEWS : आज कांग्रेस जिला मुख्यालय, गोकुल-कृष्ण आश्रम, पूर्णिया में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन और विभिन्न ट्रेड यूनियनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ सेन्ट्रल ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति बनाना था। बैठक में श्रमिक वर्ग के हितों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिया गया कि सभी संगठनों की संयुक्त ताकत से पूर्णिया सहित पूरे भारत में भारत बंद को प्रभावी और सफल बनाया जाएगा।
साथ ही आम नागरिकों से भी इस जनआंदोलन में सहयोग देने की अपील की गई। AITUC के महासचिव कपिलदेव कुंवर, AICCTU के इस्मालमुद्दीन, INTUC के रंजन सिंह, CITU के राजीव कुमार सिंह, राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, VIP पार्टी के विजय महलदार, किसान महासभा के अविनाश कुमार पासवान, खेत मजदूर यूनियन के बुद्धिनाथ साह एवं भोला सहनी, मजदूर किसान नेता अनिरुद्ध मेहता सहित अनेक नेताओं ने बैठक में भाग लिया। वक्ताओं ने सरकार की पूंजीपतिपरस्त नीतियों से श्रमिक अधिकारों पर हो रहे हमलों को गंभीर बताते हुए एकजुट होकर विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया। सभी संगठनों ने संकल्प लिया कि 9 जुलाई का भारत बंद पूर्णतः शांतिपूर्ण, व्यापक एवं सफल होगा।