PURNIA NEWS : जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने नवाजिश आलम उर्फ़ मिस्टर भैया, क्षेत्र में खुशी की लहर
PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर प्रखंड अंतर्गत मच्छट्टा पंचायत के परसराई गांव निवासी जदयू नेता एवं जनवितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवाजिश आलम उर्फ़ मिस्टर भैया को जदयू प्रदेश कार्यालय, पटना में युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। पार्टी ने उनके निष्ठापूर्वक कार्यों और जमीनी जुड़ाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्नीतीश पटेल ने खाद आयोग के अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सरकार की उपस्थिति में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रह्लाद सरकार ने गुलदस्ता और माला भेंट कर नवाजिश आलम को बधाई दी।
मनोनयन के बाद नवाजिश आलम ने जदयू नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने युवाओं की समस्याओं को मजबूती से उठाने और समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर आवाज बनने की बात कही। इस अवसर पर पीरपैती विधानसभा प्रभारी मोहम्मद शाहिद रेजा, किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, फ़ैसल रहमान, मो. जिसान, तसोउर सहित कई जदयू पदाधिकारी उपस्थित रहे। नवाजिश के मनोनयन पर बायसी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में खुशी की लहर है।