PURNIA NEWS, अआभय कुमार सिंह : केंद्र सरकार द्वारा संचालित मेरा युवा भारत कार्यक्रम में प्रखंड के दो युवकों को स्वयंसेवक के रूप में चयन किया गया है । इनमें से डुमरी गांव से हर्षप्रिय एवं मोहनपुर गांव से अमित कुमार स्वयंसेवक के रूप में चुना गया है । यह बता दें कि केंद्र सरकार 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा कनेक्ट कार्यक्रम की शुरूआत की गई है । युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी के लिए विभिन्न योजनाओं जैसे मेरा युवा भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन और युवा कनेक्ट के माध्यम से सशक्त बना रही है । युवाओं की उर्जा और क्षमता को सही दिशा में उपयोग करने के उदेश्य से केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के कार्य कर रही है । युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत युवा मामले विभाग राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए पहल कर रहा है । इसको लेकर विभिन्न संस्थाएं और कार्यक्रम काम कर रहे हैं । इसका मुख्य कारण है कि युवा शकित को एक सकारात्मक दिशा देना है । हालही मंे केंद्र सरकार न मेरा युवा भारत नामक एक स्वायत्त निकाय की स्थापना की है, जो तकनीक आधारित मंच के माध्यम से युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को बढावा दे रहा है ।
अबतक इसमें लगभग 1.65 कडोड युवा अपना इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा चूके हैं । कुछ इसी को लेकर सरकार गांव के वैसे प्रतिभावान युवकों का चयन कर रही है, जो गांव में रहकर आमलोगों की मदद करें । इसी को लेकर यहां के दो युवकों का चयन स्वयंसेवक के रूप में किया गया है । इसमें चयनित हर्षप्रिय आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर, स्वयंसेवक एवं जिला में युवा नेतृत्वकत्र्ता के रूप में जिले में सक्रिय रहे हैं । अमित कुमार भी कुछ इसी तरह के कार्य में हमेशा रूचि लेते रहे हैं । इनका चयन आॅलाइन पंजीयन एवं साक्षात्कार के आधार पर किया गया है । इनके द्वारा क्षेत्र में खासकर आपदा के समय काफी साकारात्मक कदम उठाते देखा गया है । इनके चयन से यहां के युवाओं मे काी उत्साह का माहौल देखा गया है । मौके पर चयनित युवक हर्षप्रिय ने कहा कि हर युवा के भीतर राष्ट्र की शक्ति है, उसे जगाने की जरूरत है ।