शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, अब घर पर चिपका इश्तेहार – सूरज कुमार पर सख्त पुलिस एक्शन शुरू
पूर्णिया, संवाददाता: शादी का वादा कर यौन शोषण करने और फिर फरार हो जाने वाले सूरज कुमार की मुश्किलें अब तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सहायक खजांची थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर फरारी का इश्तेहार चिपका दिया और माइकिंग कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। मामला पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के चित्रवाणी भट्टा बाजार इलाके का है, जहां के रहने वाले काबुल राम का बेटा सूरज कुमार अब पुलिस के निशाने पर है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सूरज ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से साफ इंकार कर फरार हो गया।
- पुलिस ने दी चेतावनी: समर्पण करो, नहीं तो जब्ती होगी
पुलिस की ओर से साफ कर दिया गया है कि अगर सूरज कुमार जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो अगली कार्रवाई के तहत उसके घर की कुर्की और जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सहायक खजांची थाना की एसआई ज्योति कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। मंगलवार को आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाते हुए इलाके में माइकिंग कर दी ताकि समाज को भी इसकी जानकारी हो सके और आरोपी पर सामाजिक दबाव बने।
पीड़िता ने मांगा न्याय, पुलिस पर भरोसा
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से गुजारिश की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे सख्त सजा दिलाई जाए। इस बीच, स्थानीय लोग भी इस मामले को लेकर चर्चा में हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में एक उदाहरण स्थापित हो।
फरारी का खेल अब खत्म होने को
पुलिस के इस ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि सूरज कुमार की फरारी अब ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। पुलिस की निगरानी और कानूनी प्रक्रिया के बीच अब या तो उसे खुद सरेंडर करना होगा या फिर कानूनी शिकंजा उसके घर और संपत्ति तक पहुंच जाएगा। एक ओर जहां समाज में ऐसे मामलों पर सख्त कानून और त्वरित न्याय की मांग हो रही है, वहीं पुलिस की ये सक्रियता दर्शाती है कि कानून के हाथ कितने लंबे हैं। सूरज कुमार अब सिर्फ आरोपी नहीं, बल्कि पुलिस की रडार पर एक भगोड़ा बन चुका है — और भगोड़ों की मंजिल सिर्फ जेल होती है।