पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया एयरपोर्ट अब सपना नहीं, आगामी अगस्त-सितंबर तक होगा साकार” – नंदकिशोर सिंह, अध्यक्ष प्रेस क्लब पूर्णिया

PURNIA NEWS : प्रधानमंत्री पैकेज ‘बिहार-15’ में शामिल पूर्णिया एयरपोर्ट परियोजना, जो बीते करीब एक दशक से लंबित थी, अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। आज पूर्णिया एयरपोर्ट परिसर में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, विमानन निदेशक डॉ. निलेश देवरे, मेंबर (प्लानिंग) श्री अनिल कुमार गुप्ता , पूर्णिया जिला अधिकारी अंशुल कुमार, पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति को सीमांचल के विकास के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा,
“लगभग 10 वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद आज की बैठक में दिखी गंभीरता यह भरोसा दिलाती है कि ईश्वर की कृपा और प्रशासनिक संकल्प से अगस्त-सितंबर के बीच पूर्णिया एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा। यह एयरपोर्ट बिहार, बंगाल, झारखंड और नेपाल की करोड़ों जनता के लिए जीवन रेखा साबित होगा।”

उन्होंने जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की सक्रियता और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि “उनकी पहल अब ऐतिहासिक परिणाम देने वाली साबित हो रही है।” एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी लाने, सड़कों की मरम्मत सहित जरूरी ढांचागत कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश आज बैठक में स्पष्ट रूप से दिए गए। यह बैठक न सिर्फ एक सरकारी औपचारिकता थी, बल्कि यह सीमांचल के भविष्य का संकल्प पत्र बनकर उभरेगी ऐसा ही उम्मीद है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *