SAHARSA NEWS, अजय कुमार : पटना से पहुंची निगरानी अन्वेषण विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा जिला मत्स्य कार्यालय में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुबोध कुमार को उनके चेंबर में ही 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मत्स्य पालक टुन्ना मिश्रा की ओर से दायर की गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मत्स्य परियोजना के अंतर्गत जिंदा मछली पालन केंद्र की सब्सिडी जारी करने के बदले सुबोध कुमार 20% कमीशन की मांग कर रहे हैं।
शिकायत पर प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में टीम सहरसा पहुंची। योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित टुन्ना मिश्रा को पहचानयुक्त नोटों के साथ जिला मत्स्य पदाधिकारी के पास भेजा गया, और जैसे ही उन्होंने 40 हजार रुपये रिश्वत ली, टीम ने चेंबर में घुसकर उन्हें पकड़ लिया और रकम जब्त कर ली।
सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया है। डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित टुन्ना मिश्रा ने कहा कि उन्होंने एनबी 50% पूरा करने के बावजूद कमीशन नहीं देने पर अनुदान रोके जाने की धमकी मिलने पर निगरानी विभाग से संपर्क किया था।