PURNIA NEWS : आज 10वीं व 12वीं के अंक संशोधन की अंतिम तिथि, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि वाले छात्र जल्द करें सुधार
PURNIA NEWS : स्नातक (CBCS) सत्र 2025–2029 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के लिए आज, 04 जुलाई 2025 बेहद महत्वपूर्ण तिथि है। विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह 10वीं एवं 12वीं कक्षा के त्रुटिपूर्ण प्राप्तांक एवं पूर्णांक में सुधार की अंतिम तिथि है।
ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनके मार्क्स एंट्री में त्रुटि रह गई है, वे अपने मूल अंकपत्र (Original Marksheet) के आधार पर पोर्टल पर सुधार कर सकते हैं। सुधार के बाद उन्हें विवरण को सत्यापित कर पुनः सबमिट करना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय द्वारा सुधारित और त्रुटिरहित आवेदनों के आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर आगामी नामांकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी।