PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कंकला मंझोडीह सडक मार्ग पर भारी वर्षा के कारण भौवा प्रबल एवं जंगलटोला गांव के पास सडक पूरी तरह से टूट चूकी है, जिससे चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है तथा इससे यहां के किसानों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है । यह बता दें कि दियारा क्षेत्र के निकासी का यह सडक मुख्य मार्ग है । इसी होकर यहां के दियारा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों का आना-जाना होता रहता है ।
इसमें भारी वाहन से लेकर हल्के वाहनों का चलन आम बात है । इसी क्रम में पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश से सडक लगभग क्षतिग्रस्त हो गई है । मौके पर सामाजिक कार्यकत्र्ता सह जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार ने बताया कि सडक के टूट जाने से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है, जिससे दियारा क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । इधर दियारा क्षेत्र में बाढ का समय आ गया है, इस परिस्थिति में यह सडक ही संजीवनी का काम करती है । उन्होंने प्रशासन से तत्काल इसकी मरम्मती की मांग की है, ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके ।