होमगार्ड बहाली की मेगा सूची में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर विवाद, छात्रों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
पूर्णिया: पूर्णिया में होमगार्ड बहाली की जारी मेगा सूची को लेकर छात्रों में नाराजगी फैल गई है। आरोप है कि ईडब्ल्यूएस कोटे में ऐसे अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिया गया है जो पहले से ही ओबीसी वर्ग में आते हैं। इस गंभीर गड़बड़ी को उजागर करते हुए अभ्यर्थी सूरज सिंह ने जिला पदाधिकारी (डीएम) पूर्णिया को एक लिखित आवेदन सौंपा है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है।
सूरज सिंह का कहना है कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे असली हकदार वंचित रह सकते हैं। उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए मीडिया से अपील की है कि वे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। वहीं युवा शुभम वर्मा ने भी इस गड़बड़ी को चिंताजनक बताते हुए कहा कि मेगा सूची में 31वें नंबर पर योग्य अभ्यर्थी को वरीयता मिलनी चाहिए थी, लेकिन जिन उम्मीदवारों को पहले ही ओबीसी श्रेणी में आरक्षण मिल रहा था, उन्हें ईडब्ल्यूएस के तहत जगह दी गई है — जो नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने आशंका जताई कि यह सूची बनाने वाली समिति द्वारा किसी प्रकार की उगाही या पक्षपात किया गया हो सकता है, इसलिए मामले की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है। शुभम ने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, अन्यथा छात्रों का बहाली प्रक्रिया से भरोसा उठ जाएगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला पदाधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।