PURNIA NEWS : अवधेश मंडल प्रकरण का हुआ पटाक्षेप, थाना पहुंच रामबल्लभ मंडल ने दिया सुलहनामा का आवेदन
PURNIA NEWS, आनंद यादुका : चार दिनों से लगातार सुर्खियों में चल रहा अवधेश मंडल और रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल प्रकरण का पटाक्षेप हो गया । शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे भवानीपुर थाना पहुंचकर रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल और उसकी पत्नी पिंकी देवी ने सुलहनामा का आवेदन थानाध्यक्ष को दे दिया है । दिए सुलहनामा में रामबल्लभ मंडल ने बताया कि दूसरे लोगों के बहकावे और गलतफहमी में आकर उसने पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के बिरुद्ध मामला दर्ज करा दिया था । उसने बताया कि उसे अवधेश मंडल ने नहीं मारा था और ना ही उनके द्वारा उसे रास्ते से उठाया गया था । उसने बताया कि गुरुवार की संध्या उसका अवधेश मंडल से किसी भी तरह का कोई झंझट नही हुआ था । दीये गये सुलहनामा में रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल ने बताया कि अवधेश मंडल से उसका किसी तरह का पुराना विवाद भी नहीं है ।रामबल्लभ मंडल की पत्नी पिंकी देवी ने भी गुरुवार की घटना से इनकार कर दिया । उसने भी कही की गुरुवार को वह और उसका पति दूसरे के बहकावे में आकर और गलतफहमी में पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था ।
वहीं आखिर रामबल्लभ मंडल के सिर में चोट कैसे लगी इस बात पर दोनों पति पत्नी चुप्पी साध लिया । वहीं रविवार को रामबल्लभ मंडल और उसकी पत्नी पिंकी देवी धमदाहा एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर भी अपनी गलती स्वीकारते हुए सुलहनामा देने का काम किया है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि थाना पहुंचकर रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल ने सुलहनामा का आवेदन दिया है । उन्होंने बताया कि दिए गए सुलहनामा को बरिय पदाधिकारी को भेजते हुए आगे की कार्रवाई किया जायेगा ।