PURNIA NEWS : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, पारदर्शिता के साथ समयबद्ध कार्य का निर्देश
PURNIA NEWS,आनंद यादुका : रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने की। बैठक में अपर समाहर्ता सुशील कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता शिलीमा कुमारी ने भाग लेते हुए बीएलओ सहित सभी संबंधित कर्मियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि नामांकन, विलोपन और संशोधन जैसे सभी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हों।
उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में प्रशिक्षुक बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी ईशा रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी सहित प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य बीएलओ व कर्मी उपस्थित रहे।