PURNIA NEWS : अमौर में गूंजा ग़म का सन्नाटा, मोहर्रम के 10वें दिन कर्बला में श्रद्धा और सब्र का दृश्य”
PURNIA NEWS,विमल किशोर : अमौर प्रखंड में आज मोहर्रम के 10वें दिन इमाम हुसैन की शहादत की याद में गम और सब्र के साथ मातमी जुलूस निकाला गया, जहां डामोर थाना परिसर स्थित कर्बला मैदान समेत विभिन्न स्थलों पर ताजिया निकालते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने करतबों और नारे-तकबीर के साथ श्रद्धा अर्पित की। ढरिया, अमौर, लाल तौली और सिंह टोली के अकीदतमंदों ने क्रमवार पहुंचकर मातम किया और इमाम की कुर्बानी को याद किया।
इस दौरान मेले जैसा माहौल रहा, जहां बच्चे खिलौनों में, महिलाएं मिठाइयों में और बुजुर्गों की आंखों में इमाम हुसैन की याद ताज़ा होती दिखी। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार खुद दल-बल के साथ लगातार निगरानी करते रहे। मुहर्रम का यह पर्व अमन, भाईचारे और बलिदान की मिसाल के रूप में एक बार फिर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।