SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के चकला चौक के पास शनिवार देर रात एक तेज़ रफ्तार पिकअप और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब खगड़िया जिले के बोबिल गांव से 12 मजदूर टेंपो से सहरसा रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें पंजाब मजदूरी के लिए ट्रेन पकड़नी थी।
मरने वालों में विजय राम (25) और जवाहर राम (45) शामिल हैं, जिनका शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। रविवार को एक साथ दोनों शवों का अंतिम संस्कार हुआ और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया, किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला।
घायलों को सौर बाजार पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि टेंपो को रिज़र्व कर वे सहरसा जा रहे थे, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित लोडेड पिकअप (BR11GC7771) ने जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो (BR19P4249) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने पुष्टि की है कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पिकअप चालक फरार है, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई जारी है।