PURNIA NEWS : खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए बड़ी पहल की गई है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने जिले के सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिए 7 जुलाई से 10 जुलाई तक चुनाव कराने का आदेश दिया है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। हर पंचायत में एक खेल क्लब बनेगा। इसमें तीन पद होंगे—अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष। इन पदों का चुनाव उन्हीं लोगों में से होगा जिन्होंने पहले आवेदन दिया था। पूर्णिया जिले से अब तक कुल 275 क्लब श्रेणी और 1208 व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदन मिले हैं, जिनमें ग्राम पंचायतों से सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
हर पंचायत में चुनाव प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न होगी। पहले अध्यक्ष, फिर सचिव और उसके बाद कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। कोशिश की जाएगी कि चुनाव सर्वसम्मति या पारदर्शी तरीके से हो, लेकिन आवश्यकता होने पर हाथ उठाकर या पर्ची डालकर मतदान कराया जा सकता है। पूरे चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सीडी जिला खेल पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। चुनाव में केवल उन्हीं लोगों को भाग लेने की अनुमति होगी जो निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनाव से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सभी आवेदक संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।