PURNIA NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
PURNIA NEWS : पूर्णिया के महानंदा सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार (भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली) ने की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे।
बैठक की शुरुआत में उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मतदान केंद्र पदाधिकारियों एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता, त्रुटिरहित प्रक्रिया और तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध एवं अद्यतित रह सके। बैठक में अद्यतन प्रगति और उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की गई।