PURNIA NEWS : पूर्णिया जिला में पुनरीक्षण-2025 को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा आज एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला स्कूल मैदान से शुरू होकर भट्टा बाजार, आरएन शाह चौक, आस्था मंदिर, स्कूल रोड होते हुए फिर से जिला स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। इस रैली का नेतृत्व पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल, जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और युवा सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने इस अभियान को लेकर उत्साह दिखाया।