PURNIA NEWS : चुनाव से पहले शस्त्र सत्यापन का अंतिम मौका, नहीं मानने पर रद्द होगी अनुज्ञप्ति
PURNIA NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र धारकों को अंतिम मौका दिया है। वे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिन्होंने 18 जून से 5 जुलाई 2025 तक की निर्धारित अवधि में अपने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें अब 10 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने संबंधित थाना में अधिकृत दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी से भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
यह निर्देश शस्त्र नियमावली 1962 की धारा 63 और आयुध नियम 2016 के नियम 30 के तहत जारी किया गया है। निर्धारित तिथि के भीतर सत्यापन नहीं कराने पर इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और बिना किसी सफाई के संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।