PURNIA NEWS : मानसिक रूप से बीमार पुत्र के गायब होने को लेकर पुलिस से बरामदगी के लिए लगाई गुहार
PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के डोभा गांव से एक मानसिक रूप से बीमार युवक के गायब होने को लेकर पिता द्वारा पुलिस से उसे बरामदगी के लिए गुहार लगायी है । इसको लेकर उसके द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है । आवेदन में पिता अनिल मंडल ने गुहार लगाते हुए लिखा है कि उसका 26 वर्षीय पुत्र रणविजय कुमार मानसिक रूप से बीमार है तथा उसका एक साल से इलाज चल रहा है । 30 जून को वह अचानक घर से लापता हो गया, जिससे वेलोग काफी परेशान हो गए हैं ।
उसकी खोजबीन लगातार जारी है, परंतु अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है । वह गंजी एवं हाफ पैंट पहने हुए है तथा उसका रंग सांवला एवं 5 फीट चार इंच लंबाई है । वह बहुत जोर से बोलता है । मौके पर पिता अनिल मंडल ने रोते हुए बताया कि उन्हें समय के अनुसार डर सताने लगा है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए । सभी परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है । उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जो भी उसके पुत्र को खोजकर लाएगा, उस व्यक्ति को 51 हजार रूपये पुरस्कार दिया जाएगा ।