पूर्णिया

PAPPU YADAV : डायन बताकर आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या, पप्पू यादव बोले – यह सिर्फ हत्या नहीं, मानवता की चिता है”

PAPPU YADAV : पूर्णिया के टेटगामा गांव में अंधविश्वास के नाम पर आदिवासी समुदाय के पांच लोगों की बर्बर हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना के बाद पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। पप्पू यादव ने कहा कि ओझा द्वारा डायन बताकर की गई यह हत्या सिर्फ कानून-व्यवस्था की नाकामी नहीं, बल्कि समाज में फैल रहे अंधविश्वास और कुरीतियों का खतरनाक उदाहरण है।

सांसद ने घटना को पूर्व नियोजित साजिश बताया, क्योंकि परिजनों के अनुसार 200 से अधिक बाहरी लोगों ने गांव में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और शवों को जलाकर जलकुंभी में फेंक दिया। उन्होंने इस मामले में CBI या विशेष SIT से निष्पक्ष जांच की मांग की और अंधविश्वास फैलाने वाले बाबाओं और उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं के सामाजिक बहिष्कार की बात कही। पप्पू यादव ने कहा कि जब पूरी दुनिया विज्ञान की ओर बढ़ रही है, तब भारत में ऐसी घटनाएं मानवता पर कलंक हैं। उन्होंने जनता से तर्क, शिक्षा और वैज्ञानिक सोच अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर अब भी नहीं चेते तो अगला निशाना कोई और हो सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *