SAHARSA NEWS : उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के विरोध में सहरसा में मारवाड़ी समाज ने निकाला कैंडल मार्च, न्याय की उठी मांग
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पटना निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के खिलाफ सहरसा में मारवाड़ी समाज के विभिन्न संगठनों — बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, संस्कृति शाखा एवं श्री खाटू श्याम भक्त मंडल — ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। संध्या 7 बजे स्थानीय शंकर चौक से शुरू हुआ यह शांतिपूर्ण मार्च महावीर चौक, कपड़ा पट्टी, दहलान चौक होते हुए पुनः शंकर चौक पर समाप्त हुआ।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने इस वीभत्स घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय देने की मांग की। मार्च में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष अमर दहलान, सहरसा शाखा अध्यक्ष गोपाल शंकर गुप्ता, सचिव राजेश यादुका सहित कई प्रमुख पदाधिकारी, महिला शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं अन्य महिला सदस्य, युवा मंच के अध्यक्ष आदित्य मित्तल और समाज के सैकड़ों सदस्य शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।