PURNIA NEWS,विमल किशोर : दूसरे राज्य का केवाला डाउनलोड कर डिजिटल फिंगर प्रिंट (क्लोन) के जरिये अवैध रूप से पैसा निकालने के मामले में फरार अभियुक्त बोरेल निवासी सुबोध कुमार को पुलिस ने धुरपैली गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बीते 9 जनवरी को पुलिस ने काशीबारी गांव से मरगूब के घर से 14 रबर का डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट, बारह फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक मोबाइल अन्य सामान बरामद किया था। साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था। जिसमें अन्य लोग फरार हो गए थे। अमौर पुलिस सह केस के आयो पुअनि बाबुद्दीन की अगुवाई में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर धुरपैली गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
…..4 साल पहले अमौर का जामताड़ा से कनेक्शन आया था सामने अमौर प्रखंड के बड़ा ईदगाह में 2021 में पहली बार नकली फिंगरप्रिंट बनाकर खाते से पैसे उड़ाने का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य मो. आमिर उर्फ खुसरो को गिरफ्तार किया था। अपराधियों के पास से 1.38 लाख नकद के साथ-साथ 144 रबर फिंगरप्रिंट व 5 फिंगर प्रिंट स्कैनर मिले थे। मो. आमिर ने बताया था कि वे लोग जामताड़ा से इसकी ट्रेनिंग लेकर आया था। इसके बाद पिछले चार सालों में अमौर से दर्जनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने 2023 में 25 मार्च को छपरौली गांव से ही पोठिया वार्ड 6 निवासी अमित कुमार व छपरैली वार्ड 2 निवासी टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी केवाला डाउनलोड कर रबर फिंगरप्रिंट बना पैसे उड़ाता था। नकली फिंगरप्रिंट बनाने वाला केमिकल बरामद किया गया था। वहीं, 7 मई 2023 को पुलिस ने तीन आरोपियों को डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के साथ पकड़ा।
15 अक्टूबर 2023 को भी अमौर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। 2024 में पुलिस ने 29 फरवरी को पचैली से साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया था। 9 जनवरी 2025 को एक अपराधी विष्णुपुर के काशीबाड़ी गांव से पुलिस के हत्थे चढ़ा था। उसके पास से 26 फिंगर प्रिंट जब्त किए थे।वही 22 मई को थाना क्षेत्र के पोठिया गांव से पांच सदस्य को पोठिया गांव शत्रुघ्न विश्वास (24 वर्ष), भरत विश्वास ( 22 वर्ष), खमैला निवासी मिथिलेश कुमार महलदार (30 वर्ष), राहुल कुमार (25 वर्ष) के अलावा जलालगढ़ थाना के जलकर गांव निवासी मो. मुनाजिर (29 वर्ष) पांच एंड्रॉयड मोबाइल, दो फिंगर प्रिंट स्कैनर, तीन डाटा केबल व अन्य सामान बरामद किया था।वही एक जुलाई को फरार अभियुक्त अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।