PURNIA NEWS : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की सफलता को लेकर आमगाछी मुखिया ने बीएलओ सहित जनप्रतिनिधियों के साथ किया बैठक
PURNIA NEWS,विमल किशोर : प्रखंड अन्तर्गत आमगाछी पंचायत भवन में मंगलवार को पंचायत मुखिया मो सनव्वर आलम ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जून से चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर पंचायत के सभी बीएलओ एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक किया। बैठक में मुखिया मो सनव्वर आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू हो गया है। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं बीएलओ से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं। हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं इसी संकल्प के साथ यह अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता का नाम सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य पंचायत में बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य के सफल क्रियान्वयन में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मीगण अपेक्षित सहयोग करेंगे। 26 जुलाई तक पुनरीक्षण का कार्य पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर लोगों के घरों में एवं गांव समाज में जागरूक करने की जरूरत है। जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग काफी अपेक्षित है।इससे लोगों में जो भ्रम है वह दूर हो जाएगा। वही सभी बीएलओ को समय पर सभी मतदाताओं का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है साथ ही सभी वार्ड सदस्य को इसका हर हाल में सहयोग करने की बात कही है।बैठक में बीएलओ नफ़ीश अंजुम, सरफराज अहमद, वसीम अहमद,जागेश्वर ऋषि,मो मजहर आलम, ओम प्रकाश यादव,प्रमोद कुमार आनंद, उप मुखिया अकबर, वार्ड सदस्य निरोज आलम, शाहबाज आलम, रेहान ,मुश्फिक, महफूज आलम, सलाम सहित अन्य लोगों मुख्य रूप से मौजूद थे।